बिहार

पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर बनी रेशमी चंद्रवंशी

Advertisements
Ad 5

पटना(न्यूज क्राइम 24): इस वक्त की बड़ी ख़बर पटना से आरही हैं जहां  पटना नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू ने एक बार फिर से जीत हासिल किया हैं। सीता साहू को इस बार 64849 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर महजबी रही। जिन्हें इस बार के चुनाव में 39919 वोट आया है।

Advertisements
Ad 1

वहीं, डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की है। इन्होंने अंजना गांधी को इस पद का चुनाव में मात दिया है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 116324 वोट से जीत दर्ज की है। जबकि आजाद गांधी को 32955 ही वोट मिले।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: