बिहार

राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और बेगूसराय की शानदार जीत

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग) आयोजित की जा रही है।

मंगलवार (17 नवम्बर) को खेले गए मुकाबलों में अंडर-19 वर्ग में पटना, अंडर-14 में मुजफ्फरपुर, तथा अंडर-17 में गया, बेगूसराय और रोहतास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में पटना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को 21–06 से पराजित किया।

Advertisements
Ad 1

अंडर-14 में मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को एकतरफा मुकाबले में 30–06 से मात दी।

अंडर-17 वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में —

  • रोहतास ने दरभंगा को 14–12 से हराया।
  • मुजफ्फरपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए रोहतास को 18–02 से पराजित किया।
  • गया ने बेगूसराय को 17–04 से हराया।
  • भागलपुर ने बेगूसराय को 11–04 से मात दी।
  • पटना ने बेहतर तालमेल और रक्षात्मक खेल के दम पर दरभंगा को 24–02 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
    प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर में जारी है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: