पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार राज्य खेल पार्धिकरण के द्वारा पटना जिला स्तरीय ताइक्वांडो टैलेंट हण्ट 25 फरवरी से 27 फरवरी 2023 को करवाया गया था।
इस टैलेंट हण्ट मे चयनित खिलाङियो का शिविर 16 मार्च से 27 मार्च 2023 तक बिहार राज्य खेल पार्धिकरण के महानिदेशक के द्वारा बुलाए गए कोच श्री रंजीत कुमार साउथ एशियन गेम्स पदक विजेता तथा सहायक कोच धर्मयुग कुमार राष्ट्रीय पदक विजेता , को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पटना मे चयनित खिलाङियो को बेहतर प्रदर्शन के लिए कराया गया ताकि सभी खिलाङियो को बेहतर प्रशिक्षण मिले कि वह अपने जिला तथा बिहार का नाम गौरवान्वित कर राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।
इस शिविर मे आए सभी खिलाङियो को खेल पार्धिकरण के महानिदेशक श्री रविन्द्रन शंकरण सर साथ हि बिहार राज्य खेल पार्धिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज के द्वारा बच्चो को यह संदेश दिया ” खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार ” । इस कैम्प संयोजक राष्ट्रीय पदक विजेता धर्मेन्द्र कुमार एवं ईशा सिन्हा देख-रेख मे सम्पन्न हुआ। पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री जे°पी°मेहता भी संघ कि ओर उपस्थित थे।
