डूमरिया(अरुणजय प्रजापति): पटना स्टेट हाइवे 69 के कालीदह आईटीआई के समीप एक्सीडेंट में एक ब्यक्ति के इलाज के दौरान मौत।घटना एक सप्ताह पहले की है।बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले शाम के समय मे एक मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने कालीदह आईटीआई के टीचर मनोज कुमार टहल रहे थे।इसी बीच मैगरा तरफ से जा रही एक मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने धक्का देकर भाग रहा था।
इसी क्रम में टीचर को धक्का लग गया और उन्हें ग्रामीणों के द्वारा मैगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद बेहतर ईलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेजा गया।जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रांची भेज दिया गया।मृतक के भगना करमैनी गांव के सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुवे बताया कि एक सप्ताह के बाद सोमवार को उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक मनोज कुमार पिता काली यादव जो कि बोधगया थाना क्षेत्र के रोहिबीघा पडरिया के रहने वाले थे।जो कि मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह आईटीआई में टीचर थे।उनके एक सप्ताह पहले एक मोटरसाइकिल ब्यक्ति ने धक्का मारकर भाग गया था।जो कि मोटरसाइकिल को मैगरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
