बिहार

पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात पुनीत बिंद गौरचक से गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

पटना, अजित यादव। गौरचक पुलिस ने रविवार की शाम बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पटना के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी पुनीत बिंद को उसके भेरगामा स्थित घर से दबोच लिया. पुलिस की आंखों में लंबे समय से धूल झोंक कर फरार चल रहा यह अपराधी हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातों का आरोपी है।

गिरफ्तार अपराधी पुनीत बिंद पिता मंगल बिंद ग्राम भेरगामा थाना गौरचक जिला पटना निवासी है. उस पर अकेले गौरचक थाने में 4, गोपालपुर में 2, धनडुआ में 1, रामकृष्ण नगर में 3, बाईपास में 3, घसी में 1, बेनीपट्टी में 1, दयामा में 1 तथा पटना जीआरपी थाने में 1 कांड दर्ज है यानी उस पर कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.छापेमारी दल में परीक्षमान पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार गिरी, विमलेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Advertisements
Ad 1

गुप्त सूचना पर एसटीएफ पटना और गौरचक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे दबोचा गया.पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौरचक अमित कुमार ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के समय उसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई हैं। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: