बिहार

अखबार हॉकर को ट्रक ने कुचला : मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना में बुधवार की अल सुबह चितकोहरा ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सुबह-सुबह करीब 4:00 बजे अखबार बांटने जा रहे अखबार हॉकर विजय चौधरी (58 वर्ष) को तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने कुचल डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम कैद है. मौके पर ट्रक को छोड़कर चालक कूद कर भाग निकला. आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे तक चितकोहरा गोलंबर जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, अनीसाबाद रघुनाथ टोला निवासी विजय चौधरी रोज की तरह साइकिल से अखबार बांटने के लिए निकले थे. सुबह करीब 4 बजे जैसे ही वह चितकोहरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी जान चली गई।

Advertisements
Ad 1

घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे. शव की हालत देखकर परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर करीब डेढ़ घंटे तक जोरदार हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने, परिजन को सरकारी नौकरी दिलाने और भारी वाहनों की गति पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में उसे कूदकर भागते हुए भी देखा गया है।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला यातायात पुलिस को सौंपा गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है. सदर एसडीएम से बातचीत कर मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की पहल की गई है। उधर, विजय चौधरी की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है. परिवार के इकलौते कमाने वाले की असामयिक मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है. बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: