बिहार

फुलवारी शरीफ में भीषण आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना मुस्लिम बहुल इलाके खानकाह मुजिबिया बगीचा के बसवारी में भीषण आग लग गई. आग की लपटें बगल की मुनीर कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने घरों की खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए और छतों से पानी की बौछार करने लगे, जिससे उनके घरों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.फारूक, तनवीर, पप्पू, शाहिद, शब्बीर, आमिर, तमन्ना समेत दो दर्जन से अधिक मकान आग की लपटों में घिरे हुए थे. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई.

Advertisements
Ad 1

इस घटना में कई मकानों की दीवारें झुलस गईं, और आग की लपटों से घरों की छतों पर जलते हुए टुकड़े गिरते रहे. इसी दौरान फिरदौसिया अंजुम के कंधे पर भी आग का एक टुकड़ा गिरा, लेकिन का गनीमत रहा कि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ.घटनास्थल पर मुनीर कॉलोनी की संकरी गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं और कुछ दूरी पर ही रुक गईं. दमकलकर्मी मूकदर्शक बने रहे, जबकि स्थानीय लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Related posts

महिला संवाद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

News Crime 24 Desk

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

error: