बिहार

श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Advertisements
Ad 5

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) आज श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय पटना सिटी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न महाविद्यालय से आए खिलाड़ियों ने अपना उत्साहवर्धक खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने महाविद्यालय का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ कनक भूषण मिश्र ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल विवेक कुमार, कुंदन राज और नेहा रानी की भी सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ कनक भूषण मिश्र ने समापन सत्र में कहा कि हार और जीत किसी भी प्रतियोगिता की नियति है। ये अंतिम है ऐसा नहीं मानना चाहिए बल्कि ये हमें और मेहनत करने की सीख देती है। इसलिए सभी प्रतिभागियों को मैं एक जैसा ही समझता हूं, बस 19 – 20 का अंतर रह जाता है। इसलिए मैं सभी को शुभकामना एवं महाविद्यालय की ओर से बधाई देता हूं। खेलकूद प्रभारी डॉ सुनील कुमार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को भी धन्यवाद देता हूं।

वही दूसरी तरफ श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कनक भूषण मिश्र ने किया। प्राचार्य ने नारा लगाते हुए कहा कि “बहुभाषी शिक्षा अपनाएं, भविष्य को शांतिपूर्ण बनाएं!”“दिमाग को सशक्त बनाएं, जीवन बदलें: विश्व साक्षरता दिवस मनाएं !” यह 1967 से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) का प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है ताकि नीति निर्माताओं, चिकित्सकों और जनता को अधिक साक्षर, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज बनाने के लिए साक्षरता के महत्वपूर्ण महत्व की याद दिलाई जा सके। साक्षरता सभी के लिए एक मौलिक मानव अधिकार है और कैसे समाज को स्थायी शांति और प्रगति के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

Advertisements
Ad 1

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद तकी,असिस्टेंट कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनिशा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर,शापनर, चॉकलेट, फ्रूट्स इत्यादि सामग्री का आंगनवाड़ी के बच्चों को वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. फ़ज़ल अहमद, डॉ. एस.टी. असलम, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ. करुणा राय, डॉ. पुष्पा सिन्हा, डॉ. मोहम्मद अब्बास, डॉ. के के धर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी, डॉ. सुशील कुमार,डॉ. सुनील कुमार,डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. नरेश कुमार , डॉ.निशिकांत कुमार, डॉ.चंचला कुमारी, डॉ.मनोज कुमार, सीमा कुमारी, सुमित कुमार, उपस्थिति रहे।

एनएसएस के सौरभ कुमार, मुश्कान साह, अन्नू गुप्ता, अभिषेक खत्री, खुशबू कुमारी, अंकित कुमार, उमेश कुमार सिंह, एकता कुमारी, एकता कुमारी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, अनुष्का कुमारी, नैंसी कांत, सुमन कुमार, शुभम कुमार, चंदन कुमार, आदित्य कुमार, निखिल कुमार, रितिक कुमार, रितिक रौशन, तृप्ति कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी भावना कुमारी, वंदना कुमारी, वंशिका कुमारी आदि छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: