अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्हैली मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका शिवानी वर्मा की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदन प्रियदर्शी विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों के साथ बैठक कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। बीईओ ने प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में जाकर बच्चों के अभिभावक से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए कहें ताकि बच्चों की उपस्थिति बढ़ सके। बच्चों की उपस्थिति नहीं है।
हालांकि घटना बहुत दुखद है घटना के बाद से ही बच्चों की संख्या में कमी आई है। अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति बढ़े ताकि लोगों को लगे कि विद्यालय में बच्चे आ रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सहायक शिक्षिका शिवानी वर्मा बहुत ही बेहतर शिक्षिका थी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिका के साथ अच्छा व्यवहार करती थी लेकिन वह इस दुनिया में नहीं है। बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने दुख जताया। मौके प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, पंकज गुप्ता, आनंद निषाद, साधना कुमारी, विजय शंकर भारती, मेहनाज, पंकज कुमार मंडल, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सुनीता कुमारी, लाल बहादुर गुप्ता, देवेश सम्राट, समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
