बिहार

खबर का असर – फुलकाहा के भोड़हर-भंगही जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के भंगही चौक से भारत नेपाल सीमा सड़क को जोड़ने वाली भोड़हर चौक तक बुधवार को लगभग 3.5 किलोमीटर जर्जर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अब इस सड़क का कार्य शुरू होने से लोगों को राहत मिली है और दिन प्रतिदिन हो रही परेशानी से मुक्ति मिलने की आस जगी है। यह सड़क लगभग पांच वर्षों से जर्जर, कीचड़मय और बदहाल स्थिति के निर्माण को लेकर उपेक्षित था। इस सड़क के निर्माण हो जाने से भोड़हर- भंगही के साथ- साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों को यात्रा में सुविधा होगी।

यह ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबन्धन कार्यक्रम योजना से तीन करोड़ की लागत से बन रही है। यह सड़क पिछले करीब 5 सालों से उद्घारक की बाट जोह रहा था। मरम्मतीकरण के अभाव में सड़क इतनी जर्जर हो गई थी कि राहगीर आवागमन के दौरान सड़क के बजाय सड़क से सटे पगडंडी की तलाश कर या अन्य सड़को से आवागमन करना मुनासिब समझते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क 7 साल पहले बनी थी। इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो पाई जिससे यह सड़क जर्जर होती गई। सड़क बनाने को लेकर लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था।

लोगों ने सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। जिसका खबर “न्यूज़ क्राइम-24 दैनिक पोर्टल” में प्रमुखता से लगातार चलाई गई थी। गौरतलब है कि भंगही भोड़हर सड़क मार्ग टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद व अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया था। भंगही चौक से मध्य विद्यालय भोड़हर तक की सड़क वर्षों से जर्जर व बदहाल था। जहां बरसात के समय विद्यालय के समीप पानी व कीचड़ जमा रहता था। विद्यालय के बच्चे इस कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर थे। इन तमाम परेशानियों के चलते लोगों में काफी असंतोष फैलने लगा था। लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल है।

Advertisements
Ad 1

सड़क निर्माण में बाधक बन रहा है अतिक्रमण:-

नरपतगंज प्रखंड के भंगही- भोड़हर सड़क मार्ग में कई जगहों पर लोगों ने सड़क के दोनों किनारों पर जलावन, गोबर व घेराबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है। वहीं कई जगहों पर दुकान बना लिया है। कहीं कहीं ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने पक्कीकरण निर्माण कर लिया है। जिससे निर्माणधीन सड़क में कार्य कर रहे संवेदक आशुतोष कुमार ने निर्माण कार्य करने में असहज महसूस कर रहे हैं। जिससे इस सड़क निर्माण कार्य में अतिक्रमण के आड़े आने से अतिक्रमण हटाने के लिए संवेदक द्वारा मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार साह सहित दर्जनों गणमान्य लोगों से पहल करने को कहा है। अतिक्रमण हटाये जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से करने में मदद मिलेगी। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने में भी मदद मिलेगी। वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय साह ने कहा वर्तमान जनप्रतिनिधि को चाहिए कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने में मदद करें ताकि निर्माण कार्य संतोष जनक हो सके।

इधर कनीय अभियंता राजकुमार निराला ने बताया कि भोड़हर भंगही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया। सड़क का निरीक्षण करते हुए संवेदक को कार्य में तेजी लाने व निर्धारित समय के अंदर निर्माण कंपनी को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: