बिहार

मोरसंडा में उप प्रमुख के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया

Advertisements
Ad 5

कटिहार(सरफराज आलमफलका): प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा मैं उप प्रमुख नेहा प्रवीण के द्वारा सम्मानित समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर मैं अच्छे अंक प्राप्त कर पास हुए सभी छात्र छात्राओं को उपप्रमुख नेहा परवीन के द्वारा मेडल एवं बुके एवं सम्मानित पत्र देकर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Ad 1

मौके पर उप प्रमुख नेहा परवीन ने कहा कि हमारे यहां के छात्र छात्रा और आगे बढ़े और हमारे पंचायत हमारे प्रखंड हमारे जिला हमारे बिहार हमारे देश का नाम रोशन करें। इस मौके परपूर्व मुखिया जियाउल हसन,जी उप प्रमुख प्रतिनिधि मो इरशाद, समाजसेवी दिलीप,जी शंभू जी,बजलू रहमान, जी निरंजन ,जी गोपाल ,जी मोरसंडा उत्क्रमित विद्यालय प्रधानाध्यापक रहिना खातून,जी मिथुन, जी और मोरसंडा पंचायत के सभी शिक्षक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

दो दिवसीय संतमत सत्संग का भाव आयोजन

कन्हैली मध्य विद्यालय में बीईओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश

अररिया नरपतगंज गलतफहमी में हुई यूपी की शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या…

error: