फुलवारीशरीफ, अजीत। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का नवम् दीक्षांत समारोह 2025 इस वर्ष विशेष महत्व रखने वाला है. समारोह में महामहिम राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और विभिन्न संकायों के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
विश्वविद्यालय के इस शैक्षणिक सत्र में कुल 29,955 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों और संबद्ध संस्थानों से सफलता प्राप्त की है. इनमें से 2,076 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें 1,154 छात्राएँ और 922 छात्र शामिल हैं. पंजीकरण के आंकड़े विश्वविद्यालय में बढ़ती हुई महिला भागीदारी और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाते हैं।
इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 63 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. इनमें 47 छात्राएँ और 16 छात्र शामिल हैं. गोल्ड मेडल के चयन का आधार विभिन्न संकायों में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, नवाचार, शोध कार्य और कुल अकादमिक प्रदर्शन है. प्रशासन का कहना है कि यह सम्मान विद्यार्थियों की मेहनत, प्रतिभा और गुणवत्ता का प्रतीक है।
शोध एवं अकादमिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी इस वर्ष विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. संबद्ध संस्थानों के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस और शिक्षा संकायों में किए जा रहे शोध कार्यों के परिणामस्वरूप 67 शोधार्थियों ने अपना Ph.D. शोधकार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. इन शोधार्थियों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके करियर निर्माण का महत्वपूर्ण पड़ाव है. यह समारोह विद्यार्थियों को समाज, विज्ञान, शोध और विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक योगदान देने की प्रेरणा प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों और शोधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
