अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज क्षेत्र अंतर्गत बुधवार के देर शाम इंडो नेपाल सीमा के समीप सीमा पिलर संख्या 188/3 मानिकपुर गांव में 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी “ए” समवाय फुलकाहा ने अंग्रेजी शराब 38 बोतल, नेपाली दिलवाले शराब 590 बोतल के अलावे 35 बोतल बियर सहित दो बाइक बरामद किया है।
जबकि तस्कर जवानों को देख नेपाल के तरफ भागने में सफल रहा। जवानों के द्वारा जप्त सामग्री का कागजी कार्रवाई कर आज गुरुवार को आबकारी विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया।
