बिहार

अंडरपास में भरा गंदा पानी और कचड़ा, एक लेन बंद होने से जाम की स्थिति

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना बाइपास स्थित रामकृष्ण नगर के राम लखन पथ के सामने बने अंडरपास की एक लेन पूरी तरह गंदे पानी और कचरे से भर गई है. नल का गंदा पानी लगातार जमा होने के कारण इस लेन से लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. अंडरपास की दूसरी लेन पर पूरा दबाव होने से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग रही है और जाम आम बात बन गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास रामकृष्ण नगर सोरंग पुर देवी मंदिर के पास बना है, जिसकी एक ओर सड़क कंकड़बाग के राम लखन पथ में निकलती है और दूसरी ओर राम कृष्णा नगर बाजार की तरफ जाती है. यह इलाका घनी आबादी वाला है और रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है. इसके बावजूद अंडरपास की एक लेन महीनों से कचरा और गंदे पानी से भरी पड़ी है.

लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम, स्थानीय वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि इस समस्या को जानने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं. अंडरपास के बाहर कचरे का ढेर और भीतर घुटन भरी बदबू ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है. कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं.

Advertisements
Ad 1

स्थानीय निवासियों ने कहा कि अंडरपास में सिर्फ दो संकरी लेन हैं. इनमें से एक के बंद होने से दूसरी लेन पर भारी भीड़ जमा हो रही है. इससे दोनों ओर जाम लग जाता है और सुबह-शाम बड़ी समस्या पैदा होती है.

लोगों ने नगर निगम से तुरंत सफाई अभियान चलाकर अंडरपास में जमा कचरा और गंदा पानी हटाने, दोनों लेन को चालू कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: