बिहार

56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ के साथ समन्वय बैठक आयोजित

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार 17 नवंबर को समय करीब चार बजे से 04:40 बजे तक “ई” समवाय बेला के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ 198/2 के नजदीक (नो मेंस लैंड पर) शाश्वत कुमार, (भा.पु.से.) कमांडेंट 56 वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा, तथा निर्मल थापा (एस पी) ए पी एफ नेपाल , निरीक्षक सोनू आचार्य ए.पी.एफ नेपाल, निरीक्षक दीपक खड़का की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर्षित कुमावत (उप कमांडेंट), 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा निरीक्षक (सामान्य) सुशील कुमार उपाध्याय (समवाय प्रभारी “ई” समवाय), शामिल हुए।

इस बैठक में सुरक्षा से सम्बन्धित निमंलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी

Advertisements
Ad 1

सीमा पर हुए अतिक्रमण के संदर्भ में, तस्करी पर रोकथाम लगाने के संदर्भ में तथा दोनों देशों में सीमावर्ती इलाके में सक्रिय तस्करों के वारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावे सीमा पर समय-समय पर संयुक्त गश्त लगाकर सीमा पर होने वाले अपराधों पर रोकथाम एवं उनके वारे में जानकारी हासिल करने के संदर्भ में विचार साझा किया गया। तथा किसी तीसरे देश के नागरिक को विना किसी पुख्ता पहचान/दस्तावेज के सीमा पर प्रवेश न करने देने के संदर्भ में एवं भारत अथवा नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कोई भी अपरिचित या किसी अन्य तीसरे देश का नागरिक दिखाई देता है या कोई भी व्यक्ति अवैध घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो इसकी आसूचना दोनों देशो के सुरक्षा बलों में आदान-प्रदान करने के संदर्भ में, सीमा स्तंभों की सुरक्षा एवं मेंटिनेंस करने के संदर्भ में , दोनों देशो के सीमा चौकी प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित करके सुचना का आदान प्रदान करे, हाल ही में बिहार में हुए चुनाव के दौरान या बाद में कोई अपराधिक गतिविधि के बारे में चर्चा की गई । सभी बिंदुओं पर दोनों अधिकारियों के बीच विस्तृत से चर्चा की गई।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: