अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुखिया ने सामुदायिक किचन शुरू किया। यह समुदाय किचन मध्य विद्यालय नवाबगंज परिसर में पंचायत के वार्ड संख्या एक से 14 के पीड़ित परिवारों के लिए चलाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पीड़ित परिवारों के लोगों ने आकर शिविर में भोजन किया। यह आयोजन पंचायत के मुखिया सरिता देवी के सौजन्य से किया गया। शिविर का संचालन मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव के द्वारा की गई । यह शिविर लगाने से क्षेत्र के पीड़ित परिवारों में काफी खुशी देखा गया।
वहीं जिला पार्षद उपाध्यक्ष अररिया चांदनी देवी के पति समाजसेवी श्रवण कुमार दास के द्वारा भी अपने निजी सहयोग से बाढ़ ग्रस्त पंचायत अचरा, मानिकपुर, नवाबगंज में भी कई स्थानों पर सुखा राशन के अलावा सामुदायिक किचन शिविर का आयोजन कर पीड़ित परिवारों को भोजन कराया।यह शिविर मंगलवार से ही चलाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने श्री दास के द्वारा लगाए गए शिविर का जमकर तारीफ किया लोगों ने कहा इतनी बड़ी त्रासदी में सरकारी शिविर का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन समाज सेवी श्रवण कुमार दास के द्वारा जो शिविर का आयोजन किया गया वह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि ऐसे समय में मदद मिला जब बाढ़ के पानी से हम लोग परेशान थे।
वहीं मानिकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव के अथक प्रयास से आज सरकारी सुखा राशन मुड़ी, चूड़ा, और पॉलिथीन का वितरण किया गया। यह वितरण बाढ़ प्रभावित वार्डों में किया गया है।
