बिहार

सम्पतचक में बनेगा बिहार का सबसे आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना जिला के सम्पतचक बाजार में इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन बेहद खास होने जा रहा है. आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि इस बार का पंडाल ब्रज के प्रेम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं होगा।

पंडाल लगभग 141 फीट चौड़ा और 101 फीट ऊँचा होगा, जबकि माँ दुर्गा की प्रतिमा 15 फीट ऊँचाई की बनाई जा रही है. आयोजन में भव्य पंडाल और लाइटिंग का कार्य सतेंद्र टेंट हाउस कर रहा है, साउंड सिस्टम राज गुरु टेंट हाउस संभाल रहा है और थर्माकॉल डिज़ाइनिंग का कार्य इशू भाई के जिम्मे है. समिति का अनुमानित बजट करीब 31 लाख रुपये का है।

आयोजन समिति ने बताया कि पिछले साल यहाँ एशिया का सबसे ऊँचा पंडाल बेगूसराय के शक्ति पीठ माता के तर्ज पर बनाया गया था, जबकि इस बार श्रद्धालुओं को प्रेम मंदिर जैसी झलक मिलेगी।

Advertisements
Ad 1

नवरात्र के दौरान सप्तमी से दशमी तक लाखों श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं. आसपास के पचास से अधिक गाँवों से लोग पंडाल देखने और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. इस बार भी मगही और भोजपुरी कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा में चार चाँद लगाएगा।

पूजा समिति के अनुसार, पंडाल और साज-सज्जा में लगभग दो किलोमीटर तक लाइटिंग की जाएगी, जो सम्पतचक बाजार को रोशन कर देगी. आयोजन में सभी दुकानदारों और आसपास के समाजसेवियों का सहयोग लिया जा रहा है।

समिति के पदाधिकारी और सदस्यों में अध्यक्ष – पवन कुमार यादव,उपाध्यक्ष – रामकुमार यादव
कोषाध्यक्ष – प्रकाश सिंह उर्फ टेकर जी,सचिव – अमलेश कुमार यादव,संचालक – कुंदन कुमार
पुजारी – मुकेश कुमार व आशीष कुमार,प्रबंधक – संती कुमार, रवि कुमार, सनी कुमार, राहुल कुमार
सदस्य गुड्डू कुमार, साधु कुमार, उदित, रिशु भाई, रियान, धीरज, दीपक दिन रात भव्य दशहरा समारोह मनाया जाने को लेकर तैयारी में जुटे हैं।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: