पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान, कर्नाटक चुनाव को लेकर विजय चौधरी ने कहा कर्नाटक चुनाव के नतीजे जैसे आ रहे हैं उससे दो-तीन बातें बिल्कुल स्पष्ट हैं, भाजपा का जो भ्रष्ट प्रशासन कर्नाटक में चल रहा था उससे कर्नाटक के लोग तो नाराज थे ही इसके अलावा भी कर्नाटक नतीजों के कई निहर्थार्थ है, अब आने वाले समय में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है।
पूरे देश में देखा है कि कोई दूसरा नहीं प्रधानमंत्री खुद जिस ढंग से अपने चुनावी सभाओं में बजरंगबली के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते थे यह खास मकसद से भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश होती थी, और लोगों ने तो उसको नकार दिया है लगता है भगवान भी या हनुमान जी भी अपने नाम का राजनीति में दुरुपयोग होते देख उन्होंने भी भाजपा को शापित कर दिया इसीलिए तो इतने खराब नतीजे आ रहे हैं।
वही बागेश्वर बाबा को लेकर विजय चौधरी ने कहा कहां भगवान है और कहां शास्त्री जी , कहां तुल्ला कर दिए। भगवान भगवान होते हैं और यह तो भगवान का नाम लेकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं, कोई भगवान का नाम लेता है तो सभी धर्म सभी जाति के लोगों की भलाई की जो बात करेगा वही भगवान की भी इज्जत बढ़ाता है, या भगवान का सही मायने में भक्त है।