बिहार

दो दिवसीय संतमत सत्संग का भाव आयोजन

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के समीप दो दिवसीय संतमत सत्संग का भाव आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 6 दिसंबर शनिवार एवं 7 दिसंबर रविवार प्रातः 06:00 बजे से एवं दिन के 2:00 बजे किया जाएगा।

Advertisements
Ad 1

इस स्वर्णिम अवसर पर सिद्धपीठ कुप्पाघाट भागलपुर से संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र पूज्यपाद स्वामी गुरु सेवी भगीरथ दास जी महाराज एवं स्वामी गुरु चरण सेवी प्रमोद दास जी महाराज के अलावे अन्य साधु महात्माओं का पदार्पण होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन को लेकर दिलीप यादव, महानंद यादव, कुमोद यादव, संपूर्णानंद यादव, ओम प्रकाश यादव(शिक्षक), मृत्युंजय कुमार(शिक्षक), सुबोध यादव, रौशन कुमार यादव, रंजीत शाह, शिवेक शिखर आदि खाबदह कन्हैली के समस्त ग्रामवासी सक्रिय है। आयोजन को लेकर बड़ा पंडाल साधु संतों को ठहरने की व्यवस्था साथ ही संतमत प्रेमी को बैठने सत्संग सुनने की व्यवस्था की गई है। आयोजकों के कहना है कि इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ होने की संभावना है।

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री

error: