बिहार

विधायक बनने पर आम लोगों को परिवार की तरह देते हैं सम्मान : मनोज सोनी

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज के नवनिर्वाचित विधायक देवंती यादव की सरल स्वभाव उत्तम विचार ने लोगों का दिल जीत लिया है उक्त बातें बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने मुलाकात कर कहा है । श्री सोनी सोनी ने आज दिन रविवार को बजरंग दल के साथियों के साथ नरपतगंज के नवनिर्वाचित विधायक देवंती यादव के जोगबनी आवास पर जाकर मुलाकात किया और बुके देकर जीत की बधाई दिया।

Advertisements
Ad 1

वहीं पूर्व संयोजक मनोज सोनी ने कहा देवंती यादव को उनके कुशल व्यवहार और आम जनों का विश्वास ने उन्हें विधायक बना दिया क्योंकि विधायक बनने के बाद भी देवंती यादव के अंदर घमंड और विधायक का हाई-फाई रुतबा नहीं है वह सामान्य लोगों की तरह हम सबों के बीच आदर के साथ रहते हैं। उनका अपना कोई शान शौकत दिखावा नहीं है । उनका यह साधारण लाइफ स्टाइल कुशल व्यवहार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । श्री सोनी ने कहा नरपतगंज के विधायकी देवंती यादव से देश के समस्त विधायक को सीखने की आवश्यकता है । सभी लोगों ने मिलकर उन्हें विधानसभा भेजा है इसलिए सभी लोगों का मान सम्मान दुख तकलीफ को विधायक पहली प्राथमिकता दे रही है । मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, राजा मिश्रा, सोनू शर्मा यशवंत शर्मा मौजूद थे।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: