बिहार

धार्मिक स्कूलों और मस्जिदों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिंहौली में आज से शुरू : इमारत ए शरिया

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजीत। जामिया अरबिया दार-ए-इस्लाम, सिंहौली (बसैठा, चांदपुरा, मधुबनी) में धार्मिक स्कूलों और मस्जिदों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया. इमारत ए शरिया, बिहार–ओडिशा–झारखंड के स्कूल विभाग के उप निदेशक एवं प्रभारी मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सना-उल-हुदा कासमी ने बताया कि यह शिविर बुनियादी धार्मिक और नैतिक शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.

उन्होंने कहा कि इमारत ए शरिया पिछड़े इलाकों में अब तक सौ से अधिक स्कूल खोल चुकी है, जहाँ प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को धार्मिक और नैतिक आधार प्रदान कर रहे हैं. हर साल शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें शिक्षण पद्धति, बच्चों के मनोविज्ञान और आधुनिक तरीकों से पढ़ाने पर विशेष सत्र लिये जाते हैं. इस वर्ष के शिविर में बिहार के अनुभवी कला शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रशिक्षण देंगे.

Advertisements
Ad 1

मुफ्ती सना-उल-हुदा कासमी के अनुसार अंतिम सत्र में इमारत ए शरिया के नाज़िम और अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद सईद-उर-रहमान कासमी भी शामिल होंगे. उन्होंने आमंत्रित शिक्षकों से अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण से लाभ उठाने की अपील की.उन्होंने प्रतिभागियों से सर्द मौसम को देखते हुए आवश्यक गर्म कपड़े साथ लाने की सलाह दी।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: