बिहार

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में स्मार्ट वर्क टेक्नोलॉजी के विकास को लेकर बैठक आयोजित

फुलवारी शरीफ, अजित : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आई.टी. तकनीकों के उपयोग से स्मार्ट वर्क और ऑटोमेशन डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री कृष्णा कुमार मंटू विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने की.

इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की वर्तमान उपलब्धियों, कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी.उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में तकनीक आधारित सेवाओं को विकसित करने के लिए आई.टी. का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है.

आई.सी.टी. के सर्वत्र नियंत्रक पदाधिकारी डॉ. शिव राज सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा आई.टी. के जरिए प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ऑफिस ऑटोमेशन, आई.टी. तकनीक से डायग्नोस्टिक सेवाएँ, क्लाइंट संचार तंत्र का विकास, डेयरी फार्म और पशुचिकित्सालय का ऑटोमेशन जैसी कई योजनाएँ प्रस्तावित हैं.

Advertisements
Ad 1

वहीं मंत्री ने इन योजनाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आई.टी. तकनीक के उपयोग से पशु चिकित्सा और डेयरी क्षेत्र में व्यापक सुधार संभव है, जिससे किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा.

बैठक में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी, प्रोफेसर और तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे.बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के डिजिटल विकास और स्मार्ट वर्क टेक्नोलॉजी को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विस्तृत चर्चा हुई.

Related posts

चाँद नगर कॉलोनी में चोरी, थाना से चंद कदम दूर लाखों की सेंध

अस्पताल परिसर से हो रहा है हेलमेट चोरी, लोग परेशान

सैंकड़ों समर्थकों के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद

error: