फुलवारी शरीफ, अजित। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में गौरैया संरक्षण के उद्देश्य एवं लोगों को जागरूक करने को लेकर विश्व गौरैया दिवस मनाया गया.बच्चों के बीच विश्व गौरैया दिवस पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित किया गया,सभी बच्चे अपने राजकीय पक्षी गौरैया के चित्र बनाए. मुस्कान ,नैना ,राधिका विजेता बनी.नन्हीं गौरैया हमारी सबसे परिचित और आत्मीय पक्षी है. हमारे जीवन और दिनचर्या के बेहद करीब ,गौरैया कभी घर की सदस्य होती थी ,कभी दरवाजे पर,कभी खिड़कियां पर ची ची का मधुर संगीत सुनाती थी. चिड़ियां चहकेगी तो जग चहकेगा.इसलिए विलुप्त हो रही गौरैया वापिस आ चहचहाएं इस गर्मी में उनके लिए हम भी अपने छतों पर उनके लिए दाना-पानी रखें.
अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. बच्चों को बिहार के राजकीय पक्षी गौरैया के बारे में जानकारी शिक्षिका नीतू शाही द्वारा दिया गया.हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस एक खास थीम ‘ आई लव स्पैरो ‘ के साथ मनाया जाता है.शिक्षिका बताती है की मैं बच्चों से विद्यालय में चिड़ियों के लिए दाना और पानी हमेशा रखवाती हूं , मुझे बहुत खुशी मिली जब कुछ बच्चे अब अपने घरों के छत पर भी रखना शुरू कर दिए है.आज का दिन राजकीय पक्षी गौरैया के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन है. आओ आंगन और छत पर रखे दाना-पानी प्यासे पछियों को पानी पिलाएं ,आओ इस आदत को संस्कार बनाएं.
