बिहार

फुलकाहा एवं घूरना थाना में होली व शबे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला अंतर्गत फुलकाहा एवं घूरना थाना परिसर में होली व शबे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फुलकाहा थाना में थाना अध्यक्ष नगीना कुमार एवं एएसआई लाली कुमारी, श्रीराम शर्मा, संतोष ठाकुर, के नेतृत्व में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा होली व शबे बरात आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनावे तथा हुड़दंग करने वाले पर नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा शराब पिने पर सख्त पाबंदी है। आप लोगों से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब और शराब पीने वाले पर नजर बनाए रखें। इस प्रकार का कोई भी मामला सामने आता है तो इसकी सूचना आप तुरंत पुलिस को दें। वहीं उपस्थित लोगों से बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की कम उम्र में शादी करना कानूनी अपराध है, तो वहीं दहेज लेना और दहेज देना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है।

Advertisements
Ad 1

इस प्रकार का क्षेत्र में कोई भी मामला आप लोगों के संज्ञान में आता है तो इसकी सूचना तुरंत हमें दें। फुलकाहा थाना परिसर में बैठक मैं मौके पर उपस्थित नवाबगंज सरपंच प्रतिनिधि आलोक कुमार साहा, उप मुखिया प्रतिनिधि हसीब अख्तर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजा रक्षित, वार्ड सदस्य मनीष कुमार, रणविजय शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव, वार्ड सदस्य रणवीर कुमार मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मसूद, संजय मंडल विनोद पासवान, शंभू यादव,बजरंग गुप्ता आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

🔸घूरना थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजनंदनी की अध्यक्षता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए, होली व शबे बरात पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील कर कहा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखें। इस प्रकार के लोग कहीं भी दिखाई दे तो इसकी सूचना ओपी पुलिस को तुरंत दें तथा शांतिपूर्ण माहौल में आप लोग पर्व मनावे एवं दूसरों को भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए कहें। मौके पर जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: