कटिहार(संजीत कुमार): जिले के फलका प्रखंड के सालेहपुर महेशपुर का जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फलका पुलिस व ग्रामीणों की मदद से लाया गया फलका अस्पताल जिसे चिकित्सक ने त्वरित इलाज कर किया मेडिकल कालेज रेफर पूर्व से ही भूमि विवाद को लेकर पहले भी हो चुकी है खूनी जंग
वही जख्मी जहांगीर के पुत्र मो सिद्दीख ने फलका थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि फलका थाना कांड संख्या 324/20 जिसमें उनके पिता मोहम्मद जहांगीर वादी थे इसी मामले का अभियुक्त मोहम्मद सबान उर्फ भुट्टो को फलका पुलिस ने बुधवार की रात्रि गिरफ्तार कर ले गया था। इसी आक्रोश के चलते दिनांक पांच अगस्त 2021 को सुबह करीब 6:00 बजे उनके पिताजी महेशपुर चौक पर से चाय पीकर घर लौट रहे थे की उसी क्रम में घात लगाकर पहले से बैठा तनवीर आजाद, नासिर आजाद, असहाब, रहमान उर्फ करिया, नादिर आजाद, रहमत अली, शेर मोहम्मद, बशारत अली, मोहम्मद शाहिद, गुफरान, नोमान सभी साकिन सालेहपुर महेशपुर निवासी लाठी डंडा लेकर पहुंच गया एवं शेख वदूद आजाद गाली गलौज करते हुए कहा कि आज उसको जान से ही मार दो यह सुनकर सब लोग मिलकर उनके पिताजी को बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दाहिना हाथ एवं दोनों पैर तोड़ दिया। उसी क्रम में नासिर आजाद अपने हाथ में तलवार लेकर उनके पिता को जान से मारने की नियत से गर्दन पर मारा परंतु उनके पिताजी बाया हाथ से तलवार का वार रोका। जिसमें कि उनका बाया हाथ कट गया एवं गहरा जख्म हो गया तथा होंठ पर लगने से उनका होंठ कट गया। इसी क्रम में बसारत उनके पिताजी के जेब से 2500/ रुपया निकाल लिया। काफी हल्ला गुल्ला होने पर बहुत से ग्रामीण पहुंच कर उनके पिता को बचाकर इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया। आवेदन में पूरे परिवार को जान से मारने का धमकी भी देने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि इससे पूर्व भी भूमि विवाद को लेकर 22-09-2020 को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। और दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे। जिसमें दोनों पक्षों के आवेदन पर फलका थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को लेकर लड़ाई झंझट हो रहा है वह जमीन उनका है और उन्हें न्यायालय से डिग्री भी प्राप्त है। बावजूद द्वितीय पक्ष के द्वारा जोर जबरन जमीन को कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह महेशपुर चौक पर चाय पीने के लिए गए थे। चाय पीकर लौट रहे थे कि द्वितीय पक्ष के द्वारा जोर जबरन उन्हें खींचकर घर में ले जाकर बेरहमी से मारपीट किया। मामले में फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।