लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): पछुआ के प्रवाह से लगातार दूसरे दिन भी दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले लू की चपेट में रहे। धूलभरी तेज हवा से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। रविवार को पटना सहित दक्षिण और पूर्वी बिहार के 17 जिलों में अधिकतम पारा 40 के पार चला गया। वहीं, पटना, बांका, सीवान, शेखपुरा, बक्सर और पश्चिमी चंपारण में हीट वेव की स्थिति रही। अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्से लू की चपेट में रहेंगे। इन जिलों में प्रचंड ताप की स्थिति रह सकती है। रविवार को पछुआ की रफ्तार 15 से 20 किमी रही, जबकि हवा के झोंके 25 से 35 किमी प्रतिघंटे के बीच रहे।  उत्तर बिहार में मौसम की सामान्य स्थिति बनी हुई है। पारा सामान्य के आसपास या दो डिग्री ऊपर है, जबकि दक्षिण बिहार में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है। मौसमविदों का कहना है कि फिर से दक्षिण बिहार में पछुआ का मजबूत प्रभाव बढ़ गया है, जिससे भीषण गर्मी की स्थिति बनी हैं। अगले दो तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। राज्य के 14 जिलों में 25 और 26 अप्रैल को लू और उष्ण लहर की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, शेखपुरा, जमुई और बांका शामिल हैं। इन जिलों में लोगों की दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने और तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाने की अपील की है।

Advertisements

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित