कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण केम्प का आयोजन

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): प्रतिज्ञा-एक नई सोच संस्था के द्वारा कोविड से बचाव के लिए, टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के 175 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 25 लोगों को पहली, 54 लोगों को दूसरी और 96 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाई गई। प्रतिज्ञा हमेशा की तरह तलवाड़ा वासीयों की सेवा में कार्यरत रहेगी। इसके साथ ही लोगों से ये अपील भी करती है कि कोविड से बचाव के लिए कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करते रहें। मास्क का उपयोग जारी रखें और टीकाकरण ज़रूर कराएं।

Advertisements

इस केम्प के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रतिज्ञा, स्वास्थ्य विभाग में डा• परमिंदर कौर (सिविल सर्जन), डा• सीमा गर्ग (डी आई ओ), डा• शैली बाजवा (एस एम ओ) का धन्यवाद करती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मेम्बर कमला रजवाल, प्रिया चौधरी, राम प्रकाश, राजनदीप सैनी आदि के सहयोग के लिए धन्यवाद करती है। इस केम्प में प्रतिज्ञा की और से टीम मेम्बर शिवम बख्शी, नरेंद्र पुरी, मोनिका ठाकुर, योगेश कौंडल, प्रीती शर्मा, ईशू शर्मा, रश्मि कश्यप, स्वान्ती पुरी आदि ने उपस्थित रह कर अपना योगदान दिया।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा