अचानक चलती बलेरो गाड़ी को लगी भयंकर आग

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पठानकोट&comma; कंवल रंधावा। आज दोपहर को गर्मी का कहर देखने को मिला पठानकोट- चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लॉक धारकलां अधीन गांव सुकरेत क्षेत्र में फर्श खड्ड के निकट डलहौजी की तरफ से पठानकोट आ रही एक सफेद रंग की बलेरो गाड़ी में चलते हुए अचानक आग लग गई। पंजाब नम्बर की कमर्शियल बलेरो में से ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गर्मी बहुत ही ज्यादा होने कारण देखते ही देखते गाड़ी में आग इतनी भयंकर भड़क उठी की सड़क पर यात्रियों की गाड़ियों का जाम से लग गया। मगर कोई भी आग की लपटों में घिरी बलेरो की आग बुझाने की कोशिश करना तो दूर 20-30 फिट की दूरी पर भी तपस कारण रुक सकता था। ड्राइवर अपनी गाड़ी को आग की भेंट चढ़ते दूर से देख कर रोता हुआ दिखाई दिया जिसे यात्री ढारस बंधाते रहे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई हरबंस लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुकरेत के निकट एक जीप को आग लग गई है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जीप जलकर राख हो चुकी थी। गाड़ी चालक अब्दुल हमीद पुत्र बशीर मोहम्मद निवासी सिविल हस्पताल पठानकोट सुरक्षित है। आग शायद गाड़ी के इंजन में हुए शॉट सर्किट से लगी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

बाबा दीप सिंह मेमोरियल वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

मेहनत से ली हुई जमीन की कुर्की का नोटिस जारी

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पठानकोट भी अलर्ट पर