बिहार

फुलवारी शरीफ की शिक्षिका नीतू शाही को ‘टीचर्स ऑफ द मंथ’ सम्मान

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) फुलवारी शरीफ के प्राथमिक विद्यालय, प्रखंड कॉलोनी की शिक्षिका नीतू शाही ने एक बार फिर अपने स्कूल और प्रखंड का नाम रोशन किया है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने उनके उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देते हुए उन्हें ‘टीचर्स ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है.यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और निदेशक, शिक्षा विभाग द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति-पत्र के रूप में प्रदान किया गया.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

नीतू शाही ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “जब हमें सम्मान मिलता है, तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. मैं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ सर को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा. वे हमेशा हम शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय और स्थानीय क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. यह सम्मान शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है.

Related posts

चिराग पासवान को ‘मोदी का हनुमान’ बताकर एलजेपी (रामविलास) के प्रवक्ता ने मुकेश साहनी पर बोला हमला

भागवत कथा मनुष्य के जीवन को बनाती है सार्थक : वेद विहारी जी महाराज

घूरना में जमीनी विवाद में घायल इमासीन के इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण व परिजनों में फूटा गुस्सा, घंटों सड़क जामकर पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

error: