बिहार

तस्करी का 810 लीटर शराब के साथ टाटा सफारी वाहन जप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती पंचायत सोनापुर, इंडो नेपाल सीमा के समीप मंगलवार की सुबह समय करीब 10:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी एवं उत्पाद विभाग के ज्वाइंट ऑपरेशन में नेपाल निर्मित दिलवाले नामांक 810 लीटर (2700,बोतल) शराब एवं तस्करी में उपयोग किए गए वाहन टाटा सफारी को जप्त करने में सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनापुर पंचायत के गांव जिमराही,वार्ड 03 सामुदायिक भवन के पूरब बांस की झाड़ी में तस्करों के द्वारा शराब इकट्ठा कर टाटा सफारी वाहन संख्या डी.एल-3 सी.ए.एक्स-0375 पर लोड कर भारतीय अन्य बाजारों में ले जाने के फिराक में था।

इसकी सूचना एसएसबी एवं उत्पाद विभाग को मिली। सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर शराब सहित वाहन को कब्जे में ले लिया। वहीँ तस्कर को जवानों की आने की सूचना मिलते ही फरार हो गए। यह कार्रवाई एसएसबी के पार्टी इंचार्ज सहायक कमांडेंट शिव सिंह एवं उत्पाद विभाग के एएसआई आर के राजा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर फुलकाहा बीओपी इंचार्ज एवं पथरदेवा बीओपी के जवानों तथा उत्पाद विभाग के हवलदार श्याम चंद्र यादव सहित सभी बल शामिल थें।

Advertisements
Ad 1

इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में लोगों में तरह-तरह के चर्चाएं हो रही है। लोग कहते हैं, सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के बावजूद भी बड़ी मात्रा में इस क्षेत्र से शराब तस्करी होना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करती है। खासकर मक्का खेतों का सहारा लेकर तस्कर बड़ी आसानी से नेपाल से शराब लाकर स्टॉक कर, बड़े वाहनों से भारतीय क्षेत्र के बाजारों में पहुंचा देते हैं। यह रोज का है। दबे जुबान लोग बताते हैं क्षेत्र से शराब तस्करी में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है। बिहार सरकार का शराबबंदी इस सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी तरह फेल दिख रहा है। जब से शराबबंदी हुआ है तब से कम उम्र के युवा पीढ़ी पढ़ाई छोड़ इस धंधे में शामिल हो गए हैं।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: