बिहार

भव्य जुलूस के साथ दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज में चैत्र मां दुर्गा सार्वजनिक मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर चैत्र मास की प्रतिपदा से नवमी तक दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से की गई। रामनवमी के दिन फुलकाहा बाजार से नवाबगंज स्थित दुर्गा मंदिर तक रामलला की शोभायात्रा निकाली गई थी। उसके बाद 72 घंटे का आष्टायाम संकीर्तन संपन्न कराया गया।” हरे राम, हरे राम। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण।” मंत्रोच्चारण से संपूर्ण फुलकाहा गुंजायमान रहा।

Advertisements
Ad 1

इसके साथ ही मीना बाजार, राम झूला और ब्रेक डांस से रामनवमी का मेला देखने लायक था। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी कड़ी में आज गुरुवार को मंदिर कमेटी एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर किया गया। विसर्जन जुलूस में मां के जयकारे लगाते हुए, जय श्री राम, हर हर महादेव, जय बजरंगबली के जयकारे के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल थे। सुरक्षा की दृष्टि से फुलकाहा थाना के एसआई विजय कुमार पासवान एवं एसआई लाली कुमारी पुलिस बल के साथ चौकस दिखाई दे रहे थे। मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विसर्जन यात्रा को संपन्न कराया।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: