बिहार

दो जगह दंगे होने पर नीतीश कुमार का बयान, उन्होंने कहा…

पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार में रामनवमी पर दो जगह दंगे होने पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने अस्या है। उन्होने कहा की दोनों जगह कुछ लोगों ने जानबूझ कर गड़बड़ किया इसलिए हालात बने। बिहार में पहले बहुत ही झंझट होता था हमारे आने के बाद यह सब खत्म हुआ। हमने इस हालात को काबू करने के लिए मुस्तैदी से काम किया है। हर घर में जाकर जानकारी ली जा रही है कुछ दिन बाद पता चलेगा घटना का कारण।

अमित शाह को सासाराम में जाना था इसलिए घटना करवाया गया। बिहारशरीफ में धंधा करने की कोशिश इस घटना के साथ जिन्होंने करने की कोशिश की है इसका पता जल्द ही चलेगा। जानबूझकर बिहार में यह घटनाएं कराई गई हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। सरकार राज कर रही है और विपक्ष के रूप में ओवैसी पीछे से एजेंट के रूप में उनका साथ दे रहे हैं।

राजपाल से करना…मुख्यमंत्री से बात नहीं करना गृह मंत्री का आज तक नहीं हुआ। बीजेपी वाले जो अभी राज्य कर रहे हैं वह कितने दिनों से राजनीति में है और हम लोग की राजनीति कितनी पुरानी है यह देखना चाहिए। बीजेपी श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में जो काम किया लोग उसे याद रखते हैं. यह काम नहीं करते हैं सिर्फ दुष्प्रचार दूसरों के खिलाफ करते सब चीजों पर कब्जा कर लिया है।

सभी जाति धर्म के लोगों को हम अलर्ट कर रहे हैं अधिकारियों को भी अलर्ट करके रखा है हमने। बीजेपी सिर्फ बातें करती है हम घटनाओं के दोषियों पर कार्रवाई करवाते हैं चाहे वह कोई भी हो। हमारे बारे में इन लोगों को क्या पता है। अटल बिहारी वाजपेई भी इन लोगों से काफी नाराज थे। सासाराम और बिहार शरीफ की घटना प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई है। जानबूझकर जिन्होंने गड़बड़ी की है उसके बारे में जल्द पता चल जाएगा। जो इस घटना के दोषी हैं उन्हें खोजा जा रहा है वह बिहार में है या बिहार से बाहर चला गया इसके पीछे प्रशासन लगा हुआ है

अमित शाह के द्वारा बार-बार यह बयान देना कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के रास्ते बंद हो गए हैं।

Advertisements
Ad 1

नीतीश कुमार ने कहा की अमित शाह का कौन दरवाजा है। बीजेपी को याद रखना चाहिए कि मेरे साथ रहकर उनको राजनीति में कितना फायदा मिला यह उन्हें भूलना नहीं चाहिए। इन लोगों का यह तरीका है कुछ बोलते रहना हम उसे नोटिस नहीं लेते हैं

ओवैसी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा

ओवैसी केंद्र सरकार के एजेंट है। ओवैसी की बातें काफी खबर छपती है मगर बड़े-बड़े पार्टियों की खबर नहीं छपती है जो वी पक्ष में है। बीजेपी के खास है ओवैसी और हम लोग के खिलाफ जानबूझकर बोलते रहते हैं

ऐसी मुझसे मिलना चाहते थे बिहार में जब आए थे मैंने साफ मिलने से मना कर दिया उनको। सुशील मोदी द्वारा दिए गए बयान लाल किला के फोटो के साथ मुख्यमंत्री क्यों व्हाइट हाउस के साथ ही फोटो खिंचवा ले

नीतीश कुमार के खिलाफ सुशील मोदी को बोलना ही है उनके पास और कोई उपाय नहीं है अगर नहीं बोलेंगे तो बीजेपी उनको निकाल देगा। विपक्षी एकता को लेकर हम प्रयासरत हैं कांग्रेस को लेकर विपक्षी एकता को लेकर कहा प्रयासरत काम कांग्रेस कर रही है।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: