ताजा खबरें

तुलसी सिलावट सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं

इंदौर(न्यूज़ क्राइम 24): मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। देवास बाइपास पर एक ट्रक ने उनकी सरकारी कार में टक्कर मारी थी। कार के ड्राइवर ने देवास के औद्योगिक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। मंत्री के सुरक्षा काफिले में शामिल जवान, अफसर और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट की सरकारी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। उसे दौरान ये अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोपाल जा रहे थे।

Advertisements
Ad 2

अच्छी बात रही कि सभी बाल-बाल बच गए है। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे देवास बाईपास रोड पर हुई।पुलिस अधीक्षक शिवदयाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट की कार को मंगलवार रात देवास जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जब वह अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक ने मंत्री की कार को साइड से टक्कर मारी थी। जिससे वाहन का बायीं ओर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज