बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर बलिया से हैं जहाँ बलिया में डकैती की योजना बना रहे चोरो ने पुलिस पर फायरिंग किया पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। सहतवार थाना के पुलिस ने सुरहिया गाँव की पुलिया के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस टीम पर जान मारने के नियत से फायर करने के बावजूद पांच अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी के पास से पिकअप पर लदा हुआ चोरी का समान दो चक्का डीजल इंजन, सीलिंग फैन, एक गैस सिलेंडर व चूल्हा के साथ,साथ ईरिक्सा की बैट्री व 1800 रूपये नगद व पुलिस बल पर फायर किए गए एक तंमचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया वही बलिया ए.एसपी का कहना है कि यह दिन मे कबाड़ी का काम करते है सब और चिन्हित जगहों पर चोरी करते है डीजल इंजन गैस सिलेंडर सिलिंग फैन ई रिक्शा की बैट्री जैसे समानो की चोरी करते थे इनके पास पिकअप गाडी भी है इनके बारे मे और जाच की जा रही है।