जमुई(मो० अंजुम आलम): सोमवार को सैलटेक्स की टीम ने छापेमारी कर आम की लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है। जब्त ट्रक को फाइन वसूलने के लिए कार्यालय लाया गया। जहां अधिकारियों द्वारा ट्रक में मौजूद लकड़ी की मापी की जा रही है। जानकारी देते हुए सेल टैक्स के संयुक्त कमिश्नर प्रमोद कुमार और सहायक कमिश्नर बिक्की कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि गिद्धौर की ओर एक ट्रक में लकड़ी लोड कर जमुई की ओ रही है। जानकारी होने के बाद विभाग के अधिकारी उक्त ट्रक को कटौना मोड़ के समीप अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। छानबीन में पता चला कि ट्रक पर लोड लकड़ी का कोई भी कागजात और जीएसटी आदि नहीं है। तब विभाग के लोगों ने उक्त ट्रक को लकड़ी के साथ जप्त कर लिया। अब लकड़ी की नापी की जा रही है। नापी होने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी कि कितना फाइन लगाया जाएगा। वहीं ट्रक के मालिक सह गिद्धौर निवासी सत्यम कुमार ने बताया कि वह ट्रक में लकड़ी को लोड कर जमुई के आरा मिल में लेकर आ रहे थे।इसी दौरान सेल टैक्स के अधिकारियों ने ट्रक और उसपर लोड लकड़ी को जप्त कर लिया है।
previous post