पटना के इको पार्क गेट नंबर 2 के पास युवक से लूटपाट..!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना से काम कर लौट रहे साइकिल सवार फुलवारीशरीफ ईसापुर निवासी युवक के साथ इको पार्क गेट नंबर 2 के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट कर दी इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया और उसके पास मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए। पीड़ित युवक ईसापूर निवासी मो अमन पिता स्वर्गीय लड्डन ने बताया कि पटना में वह पेंट पोचारा का काम करता है.

Advertisements

देर शाम जब वह लौट रहा था तो इको पार्क के गेट नम्बर दो के पास करीब साढ़े सात बजे शाम उसे बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और धक्का मार साईकिल से गिरा दिया । बदमाशो ने उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके पास पॉकेट से मोबाइल और पर्स छीन कर लिए। पर्स में करीब 5500 रुपये थे जो माहवारी मिला था और अन्य कागजात भी थे। पीड़ित युवक ने किसी तरह अपने घर ईसापुर फुलवारी पहुंचा और घर वालों को जानकारी दी।घरवालो ने घायल युवक को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया है।

Advertisements

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया