झारखंड: राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2021 विकासग्राम के माध्यम से विकास भूषण जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम टंडवा में माननीय सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास एवं पिंटू दुरानी जी लेखक व फिल्म डायरेक्टर के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,साथ में विधायक जी को निवेदन किया कि पानी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द निपटाया जाए ।साथ ही साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, पत्रकार एवं ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया। टंडवा प्रखंड में स्थित गरीबी रेखा से नीचे वृद्ध महिला एवं पुरुष एवं विकलांगों को भी कंबल वितरण किया। 4 सालों से हर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विकासग्राम द्वारा आयोजित कार्यक्रम टंडवा में उपस्थित होते आय है जिस कारण वहां की स्थानीय समस्याओं से अवगत होकर ,जहां तक संभव अपने माध्यम से उनकी आवाज आवाम तक पहुंचाने की कोशिश में लगी रहती हूं, ताकि वहां के ग्रामीण जनता की उन समस्याओं का निदान हो सके.
इस बार के वहां सिमरिया के विधायक टंडवाप्रखंड के मूल निवासी है आशा करती हूं कि ग्रामीणों की समस्याएं अब जल्द ही निदान होगी। वहां के विधायक किसुन कुमार दास जी से मेरी मुलाकात पहली बार हुई और थोड़ी देर की मुलाकात में ही मुझे यह पता चल गया कि वह जमीनीतौर पर वहां के जनता के साथ कार्य कर रहे हैं ।बहुत ही नम्र एवं विकासशील विचारधारा रखने वाले व्यक्तित्व हैं। टंडवा के साथ ही साथ रांची में विकासग्राम एनजीओ द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम विकास भूषण जी द्वारा चलाए जाते हैं जिसमें वह गरीबों की हर संभव सेवा में सेवा भाव के साथ उनकी समस्याओं का निदान करते हैं। समाज में इस तरह के व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हमें आज जरूरत है और इस युवा दिवस के उपलक्ष में आज के युवा समाज के में सेवा भाव से आए जिसमें कोई भी स्वार्थ छिपा ना हो। हमारा देश युवाओं का देश है और मैं युवाओं से कहना चाहूंगी कि आगे आए और अपने देश को प्रगतिशील विकासशील बनाएं।