अररिया, रंजीत ठाकुर : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी में 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को दिन के 11:00 बजे विशेश्वर स्थान के पावन धरती पर जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसको लेकर “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार”, के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सभा स्थल पर जाने के लिए निमंत्रण दिया है।
इसी कड़ी में अररिया जिला के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश यादव, जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, आलोक कुमार साहा, फुलकाहा मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव,राजीव सहनी, श्रवण कुमार दास,जुगेश यादव,अरविंद कुमार, कैलाश अररिया जिला लोजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ले में जा जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के जनसभा में जाने का निमंत्रण दिया। वहीं आम जनमानस निमंत्रण पाकर काफी उत्साहित देखे गए।