अज्ञात चोरों ने दिया बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon; <&sol;mark><&sol;strong>नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 18 में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर बक्सा में रखें करीब पांच लाख रुपये मूल्य का जैवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा फुलकाहा थाना पहुंचकर दो लोगों को शक के आधार पर नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन मिलनेे के बाद से ही फुलकाहा पुलिस के द्वारा मामलेे में जांच पड़ताल किया जा रहा है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जानकारी के अनुसार फुलकाहा वार्ड संख्या तीन निवासी शंकर सिंह पिता बैजनाथ सिंह के दूसरे घर पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 18 का ताला तोड़कर बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा बक्सा में रखें करीब पांच लाख का चांदी सोना के जेवरात सहित अन्य कागजात का चोरी करनेेे के बाद टूटेेे हुए बक्सा को आधा किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया। जब सुबह नींंद खुला तो ताला टूटा हुआ देखा गया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जब घर के अंदर गया तो बक्सा गायब मिला घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणोंं ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया। सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थाना पुलिस ने भी कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया। मामलेे को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में चोरी की वारदात हमेशा होती रहती है&comma;खासकर मवेशी की चोरी से क्षेत्र के लोगों काफी परेशान है&comma; जिससे हमेशा भय उत्पन्न होता रहता है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन