दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> शनिवार&comma; दिनांक 06&period;12&period;2025ः जिलाधिकारी&comma; पटना डॉ&period; त्यागराजन एस&period;एम&period; के निदेश पर पटना शहर में दिसम्बर माह के अग्रिम कैलेण्डर के अनुसार आज लगातार छठे दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश दिया गया है कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें। पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रशासन&comma; नगर निगम&comma; ट्रैफिक पुलिस&comma; परिवहन&comma; राजस्व&comma; पथ निर्माण&comma; स्वास्थ्य&comma; पुलिस&comma; अग्निशाम&comma; पुल निर्माण निगम&comma; दूरसंचार&comma; वन प्रमंडल&comma; विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाने तथा व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीपीओ गोलम्बर से इस्कॉन मंदिर से आगे तारा मंडल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 3 ठेला&comma; 1 चौकी इत्यादि जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 34&comma;300&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पाटलिपुत्र अंचल में 10ः30 बजे पूर्वाह्न से 02&period;00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जगदेव पथ पीलर संख्या 3-4 से आशियाना मोड़ होते हुए&comma; रूकनपुरा मोड़ होते हुए आशियाना नगर रोड के दोनों साईड होते हुए पारस हॉस्पीटल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 3 पीस लोहे का काउन्टर&comma; 3 पीस चार चक्का ठेला जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 40&comma;000&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नगर परिषद&comma; खगौल में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः40 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ रेलवे स्टेशन दानापुर से डीआरएम कार्यालय&comma; डीआरएम कार्यालय से विजय सिंह यादव पथ कैन्ट रोड&comma; खगौल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान बाँस&comma; झोपड़ी&comma; सब्जी का टोकरी&comma; पोस्टर&comma; बैनर हटाया गया तथा बाँस&comma; झोपड़ी&comma; सब्जी का तोकरी&comma; पोस्टर&comma; बैनर जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 1&comma;100&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नगर परिषद दानापुर निजामत में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः30 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ सगुना मोड़ से लेखा नगर खगौल रोड तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 40 अवैध पोस्टर&sol;बैनर हटाया गया तथा 70 बाँस जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 16&comma;000&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अजीमाबाद अंचल में 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीरो माइल से बैरिया बस स्टैण्ड एवं डंका इमली से अशोक राज पथ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 4&comma;400&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटना सिटी अंचल में 10ः05 बजे पूर्वाह्न से 03ः30 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ अशोक राज पथ चौक थाना से हाजिगंज तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 3&comma;700&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बाँकीपुर अंचल में 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ बारी पथ&comma; नाला रोड एवं वैशाली गोलम्बर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 2 स्टॉल जब्त किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नगर परिषद&comma; फुलवारीशरीफ में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ थाना गोलम्बर से टमटम पड़ाव तक सड़क के दोनों तरफ से अस्थायी एवं नाला का स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 20 अवैध पोस्टर&sol;बैनर&comma; ठेला&comma; बाँस&comma; रोड का मलबा हटाया गया तथा ठेला&comma; बाँस&comma; रोड का मलवा जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 1&comma;000&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कंकड़बाग अंचल में 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 04ः00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ कंकड़बाग मेन रोड एवं कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड से शालीमार स्वीट्स रोड के दोनों साइड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 3 ठेला एवं 1 स्टॉल जब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 4&comma;500&sol;- जुर्माना वसूल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹ 1&comma;05&comma;000&sol;- जुर्माना वसूला गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है। आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध विधि-सम्मत दंडात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-<br &sol;>&lpar;क&rpar; पुलिस अधीक्षक&comma; यातायात&comma; पटना<br &sol;>&lpar;ख&rpar; अपर जिला दण्डाधिकारी&comma; नगर व्यवस्था&comma; पटना<br &sol;>&lpar;ग&rpar; पुलिस अधीक्षक&comma; सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था&comma; पटना<br &sol;>&lpar;घ&rpar; अपर नगर आयुक्त&comma; पटना नगर निगम&sol;संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी<br &sol;>&lpar;च&rpar; सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी&comma; जिला नियंत्रण कक्ष&comma; पटना<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>गौरतलब है कि आयुक्त&comma; पटना प्रमंडल&comma; पटना द्वारा नियमित तौर पर बैठक कर जनहित में पटना के शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी&comma; पटना डॉ&period; त्यागराजन एस&period;एम&period; एवं वरीय पुलिस अधीक्षक&comma; पटना श्री कार्तिकेय के&period; शर्मा द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान&comma; अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला