दो किलो अफीम का आरोपी दिनेश कुमार को पुलिस ने काबू किया

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अबोहर&lpar;शर्मा&sol;सोनू&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह&comma; फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा&comma; डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा&comma; डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 26&period;07&period;14 को मुकदमा नं&period; 72&comma; 2 किलो अफीम मामले में दिनेश कुमार पुत्र लक्खा राम वासी तुंबरीया तहसील जिला चितौढग़ढ़ राजस्थान को काबू किया था। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आरोपी जमानत करवाने के बाद मामले से फरार हो गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद दिनेश कुमार अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके बाद अदालत ने उसे भगौड़ा करार दे दिया। थाना प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर&comma; सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

बाबा दीप सिंह मेमोरियल वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

अचानक चलती बलेरो गाड़ी को लगी भयंकर आग

मेहनत से ली हुई जमीन की कुर्की का नोटिस जारी