तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): तलवाड़ा ब्लाक के गाँव भम्बोताड़ में एक स्कूल छात्रा द्वारा दो मनचले युवकों से तंग होकर आज सल्फास की गोलिया खा कर आत्म हत्या कर लेने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार मृतका आसमा चौधरी सरकारी सी से स्कूल में पढ़ती थी. मृतका लड़की आसमा के पिता कुशल कुमार ने तलवाड़ा पुलिस को दिए वयान में बताया है कि लड़की आसमा मेरी बड़ी लड़की थी तथा गाँव के सरकारी सीसे स्कूल में +2 में पढ़ती थी इसकी उम्र 17 थी. हमारे गाँव के दो युवक साहिल चौधरी पुत्र विजय कुमार तथा राहुल पुत्र दिलबाग सिंह वासी भम्बोताड़ पिछले 7-8 महीने से परेशान करते आ रहे थे. इस वारे हम ने इन लड़कों को कई वार समझाया पर यह नही सुधरे 19 फरवरी को आसमा के पेपर शुरू हो गए आसमा स्कूल पेपर देने गई इसी दिन दोपहर एक बजे तक घर वापिस नही आई इस के वाद हम ने लड़की को ढूंढना शुरू किया तो राहुल पुत्र दिलबाग सिंह जिस के पास साहिल का मोटर साइकिल था मेरी लड़की को गावं की खड्ड के पास उतार कर चला गया.
आज फिर पूछा गया तो उस ने बताया कि मैं साहिल तथा राहुल से दुखी हो कर सल्फास की गोली खा ली है यह सुनने के वाद हम ने लड़की को तुरंत तलवाड़ा बीबीएमबी अस्पताल लेकर आये यहाँ के डॉक्टर ने लड़की को मुकेरिया अस्पताल रेफर कर दिया. मुकेरिया अस्पताल में आसमा की मौत हो गई. एएसआई मोहिंदर सिंह ने बताया कि लड़की के पिता कुशल कुमार के वयान के आधार पर पुलिस ने धारा 306/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।