मनचलों से परेशान छात्रा ने सल्फास की गोली खा कर की आत्महत्या!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): तलवाड़ा ब्लाक के गाँव भम्बोताड़ में एक स्कूल छात्रा द्वारा दो मनचले युवकों से तंग होकर आज सल्फास की गोलिया खा कर आत्म हत्या कर लेने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार मृतका आसमा चौधरी सरकारी सी से स्कूल में पढ़ती थी. मृतका लड़की आसमा के पिता कुशल कुमार ने तलवाड़ा पुलिस को दिए वयान में बताया है कि लड़की आसमा मेरी बड़ी लड़की थी तथा गाँव के सरकारी सीसे स्कूल में +2 में पढ़ती थी इसकी उम्र 17 थी. हमारे गाँव के दो युवक साहिल चौधरी पुत्र विजय कुमार तथा राहुल पुत्र दिलबाग सिंह वासी भम्बोताड़ पिछले 7-8 महीने से परेशान करते आ रहे थे. इस वारे हम ने इन लड़कों को कई वार समझाया पर यह नही सुधरे 19 फरवरी को आसमा के पेपर शुरू हो गए आसमा स्कूल पेपर देने गई इसी दिन दोपहर एक बजे तक घर वापिस नही आई इस के वाद हम ने लड़की को ढूंढना शुरू किया तो राहुल पुत्र दिलबाग सिंह जिस के पास साहिल का मोटर साइकिल था मेरी लड़की को गावं की खड्ड के पास उतार कर चला गया.

Advertisements

आज फिर पूछा गया तो उस ने बताया कि मैं साहिल तथा राहुल से दुखी हो कर सल्फास की गोली खा ली है यह सुनने के वाद हम ने लड़की को तुरंत तलवाड़ा बीबीएमबी अस्पताल लेकर आये यहाँ के डॉक्टर ने लड़की को मुकेरिया अस्पताल रेफर कर दिया. मुकेरिया अस्पताल में आसमा की मौत हो गई. एएसआई मोहिंदर सिंह ने बताया कि लड़की के पिता कुशल कुमार के वयान के आधार पर पुलिस ने धारा 306/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या