बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

अररिया, रंजीत ठाकुर जोगबनी थाना क्षेत्र में 09 मार्च 2025, बथनाहा निवासी संजय कबाड़ी के चचेरे भाई राकेश कबाड़ी का शनिवार की रात निधन हो गया। उसका शव रविवार की सुबह जोगबनी थाना क्षेत्रांतर्गत भवानीपुर के निकट सीमा सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार मृतक राकेश मोटर साईकिल समेत सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़का मिला था। जिसे रविवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। तब जाकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
बाद में सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जोगबनी पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए उसका अंत्यपरीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisements

मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। राकेश बथनाहा थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनापुर बनिया टोला का रहने वाला था। जो सोनापुर के साथ साथ बथनाहा में भी कबाड़ी का दुकान चलाता था। लोगों की माने तो मृतक अपने कुछ मित्रो के साथ शनिवार की संध्या भेड़ियारी (नेपाल) गया हुआ था। संभवतः वहीं से लौटने के क्रम में यह घटना हुई है। मगर सवाल उठता है कि उसके साथ के अन्य लोग आखिर घटना के बाद कहां गायब हो गए। हालांकि लोगों की माने तो मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना की ही प्रतीत होती है। बहरहाल आगे पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं हकीकत का पता चलेगा।

Related posts

गौरीचक थाना के नजदीक दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में गोलियों की बौछार से थर्राया इलाका

होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक गोपाल रविदास गांव वालों के साथ जमकर गाए फाग, जमकर उड़ी गुलाल

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरा जनआक्रोश, सड़क जाम आगजनी