अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा पुलिस ने लूटकांड के नामजद अभियुक्त नया भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या-03 निवासी मोहम्मद नौशाद पिता मनोवर को बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद नौशाद के खिलाफ वर्ष 2024 में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्याकांड संख्या- 201/24 के नामजद अभियुक्त रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या-09 निवासी विपिन कुमार यादव पिता अशोक यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त विपिन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे एसआइ राजनारायण यादव,रूपा कुमारी,चौकीदार नितिन कुमार,राजेश पासवान आदि शामिल थे।