अररिया, रंजीत ठाकुर विश्व मातृ भाषा दिवस के अवसर पर मैथिली विकास कोष के प्रागंण में शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया। कोष के अध्यक्ष जीवनाथ चौधरी के नेतृत्व मे किए गए वृक्षारोपण मे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता रामसरोज यादव, डिएफओ विनोद सिंह, प्रदेश वन निर्देशनालय के अधिकृत सुरेश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, शिक्षा समिति के सदस्य दीपक ठाकुर सहित अन्य व्यक्ति की सहभागिता थी ।
वृक्ष मानव के रूप मे परिचित सुरेश शर्मा ने बताया कि उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम ज्ञानकूप संस्कृत नमूना माध्यमिक विद्यालय के सामने रहे बहुचर्चित धार्मिकस्थल विहारकुण्ड के समीप कोष के भवन परिसर में किया गया है।