अररिया, रंजीत ठाकुर स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 04 मार्च को जिले में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता से जुड़ी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में नियमित टीकाकरण अभियान, एमआर वैक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान, संस्थागत प्रसव, भव्या सहित संबंधित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआईओ सह एसीएमओ डॉ मोईज, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, सीडीओ डॉ ओपी मंडल, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि सहित सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित अन्य शामिल थे।
शत प्रतिशत बच्चों को करायें कृमि नाशक दवा का सेवन
समीक्षा के क्रम में डीआईओ डॉ मोईज ने एनडीडी कार्यक्रम के संबंध में बताया कि 01 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने के उद्देश् से जिले में 04 मार्च को विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के क्रम छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराने के लिये आगामी 07 मार्च को मॉपअप राउंड संचालित किया जायेगा। जिले में निर्धारित आयु वर्ग के 18 लाख 25 हजाार 390 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, व आईसीडीएस विभाग के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दवा सेवन कराने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए दवा सेवन के महत्व व निर्धारित डोज के प्रति व्यापक पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान संचालित करने के लिये निर्देशित किया। इसी तरह गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व नियमित टीकाकरण मामले में कमतर प्रदर्शन के लिये नरपतगंज व फारबिसगंज के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से ड्यू लिस्ट के सत्यापन की बात बैठक में कही।
आयुष्मान कार्ड निर्माण में लायें तेजी
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड निर्माण मामले में जिले की उपलब्धि 24।38 फीसदी के करीब है। कार्ड निर्माण मामले में तेजी लाने के लिये जिले में विशेष अभियान संचालित करने, वीएचएसएनडी साइट व स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिये आने वाले योग्य लाभुकों को चिह्नित कर कार्ड निर्माण की गति में तेजी लाने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा के क्रम में संभावित मरीजों की जांच मामले में कमतर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जांच में तेजी लाने के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। बैठक में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिले के तीन प्रखंड अंतर्गत 04 पंचायत चिह्नित किये जाने की जाानकारी दी गयी। इसमें रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मोहनी, सिकटी प्रखंड अंतर्गत बेंगा व नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत अचरा व पिठौरा पंचायत शामिल हैं।
संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिये अधिकारी उठायें जरूरी कदम
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित अनुश्रवण व निगरानी होनी चाहिये। संस्थागत प्रसव मामले में फारबिसगंज के कमतर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लाभों से समुदाय को अवगत कराने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अस्पताल में बिचौलियों पर नकेल कसते हुए आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की समुचित निगरानी करते हुए संस्थागत प्रसव संबंधी मामलों में बढ़ोतरी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।