पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में पटना शहर और पटना साहिब में जो महत्वपूर्ण घोषणाएं की है उसके लिए ध्यानवाद और कृतज्ञता व्यक्त किया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि वे लंबे समय से राजीव नगर और आनंदपुरी के नालों को कवर करते हुए सड़क बनाने का आग्रह करते थे जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है। उन्होंने प्रगति की बैठक में इसकी घोषणा भी की। पूर्व में मंदिरी नाला, सैदपुर नाला में योजना के अनुमोदन के पश्चात कार्य चल रहा है तथा बाकरगंज नाला भी निर्माणाधीन है। इसके साथ ही बाबा चौक नाले का भी जीर्णोद्धार का DPR बन रहा है। इन सभी नालों के बनने के बाद जलजमाव की समस्या से और ऊपर सड़क बनने से पूरे शहर में आवागमन में बहुत सुविधा होगी। श्री प्रसाद आज मुख्यमंत्री के साथ स्वयं राजीवनगर नाला के निरीक्षण के समय उपस्थित थे।

श्री प्रसाद ने कहा कि पटना को विकसित बनाने के लिए 1,404 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 623 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। जिसमें राजीव नगर एवं आनंदपुरी नाला पर भूमिगत नाला के साथ प्रस्तावित 4 लेन सड़क निर्माण, मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग का उद्घाटन, नवनिर्मित दो मंजिला वेडिंग मार्केट सहित अन्य विकास कार्यों को सौगात मिली है।

Advertisements

आज ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसमें दीदारगंज चौक से पुनपुन बांध होते हुए NH 83 से मिलाने की योजना मुख्यमंत्री ने स्वीकृत करते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपने की घोषणा की। इससे पटना के फतुहा, संपतचक, अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लेन सड़क बनने से बहुत विकास होगा। स्वयं सांसद श्री प्रसाद इसके लिए प्रयास कर रहे थे। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने पटना से जहानाबाद वाया संपतचक – गौरीचक – बेलदारीचक का सड़क निर्माण, सादिकपुर – पभेरा (एस. एच. -1) सोहगी मोड़ से कंडाप सड़क निर्माण तथा परसा संपतचक रोड के चौड़ीकरण की भी स्वीकृति दे दी जिसके लिए सांसद श्री प्रसाद ने पूर्व में पत्र लिखा था।

श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री से विशेष रूप से आग्रह किया कि पटना शहर के मुख्य क्षेत्र राजेंद्र नगर, शिवपुरी, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी,हनुमान नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, चिरैयाटांड़, नेहरूनगर, मुसल्लहपुर हाट, राजवंशी नगर, श्रीकृष्णा नगर, शास्त्री नगर, किदवईपुरी, एजी कॉलोनी, आनंदपुरी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आदि सड़कों की मरम्मतीकरण तथा फोर्ड हॉस्पिटल के पीछे खेमनीचक पुलिया से इंपीरियल कम्युनिटी हॉल होते हुए गोल्की मोड, सेक्टर – 2 लक्ष्मी निवास तक नाला एवं पीसीसी पथ का निर्माण, आदर्श कॉलोनी रोड नंबर 4 से जगदीश चौक जगनपुरा मुख्य पथ का निर्माण साथ ही पटना हवाई पट्टी का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण तेजी से किया जा रहा है जिसके लिए विशेष रूप से आग्रह किया तथा आज पटना के प्रगति बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने विभिन्न 32 योजनाओं की घोषणा की।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई