फुलवारी शरीफ, अजित : पटना में गर्दनी बाग़ स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज शनिवार से हो रहा है.इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी तनाव व भाग दौड़ वाली जिंदगी को पीछे छोड़कर बैट बॉल थामेंगे और चौके छक्के से लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही क्रिकेट के रोमांच भरी दुनिया में अपने नौकरी और रोजमर्रा के कार्यों के परेशानियों से आराम भी पाएंगे.
संस्था के संस्थापक सूरज का कहना है कि ऐसे आयोजन से सरकारी कर्मियों के बीच खेल में रुचि बढ़ने के साथ -साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. संस्था के खेल ईकाई के निदेशक प्रदीप कुमार बिमल का मानना है कि इस तरह का आयोजन सरकारी सेवकों की कार्यक्षमता और उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव लायेगा.संस्था के सदस्य एवं हॉकी खिलाड़ी अनिकेत का कहना है कि यह आयोजन एक सकारात्मक पहल है.पर्यावरण – वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव श्री चितरंजन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में एक खिलाड़ी छिपा होता है. यह आयोजन वैसे छिपी प्रतिभाओं को उभारने में प्रेरक साबित होगा.
दरअसल,जिंदगी के भागम-भाग भरी इस दुनिया में अपने आप को स्थापित किये जाने के प्रयास में दबी खेल भावनाओं एवं इच्छाओं को पुनः प्रकट करने हेतु समाजसेवी संस्था कैवल्य फाउंडेशन के सौजन्य से संजय गांधी खेल स्टेडियम, गर्दनीबाग, पटना में स्कॉलर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.बिहार सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सरकारी पदों पर कार्यरत खेलप्रेमी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की दस टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है जिसका आयोजन दिनांक 22.02.2025/ 23.02.2025 एवं 26.02.2025 को लीग मैच दिनांक 01.03.2025 को सेमीफाइनल एवं 02.03.2025 को फाइनल मैच निर्धारित है.