फुलवारीशरीफ, अजित। सीए सैफुल्लाह कादरी ने ‘आज के दौर के कानून और मुसलमानों की जिम्मेदारियां’ विषय पर जुमा नमाज के लिए अपने खुतबे में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. फुलवारी शरीफ के हारून नगर सेक्टर 1 की मस्जिद में जमा लोगों से उन्होंने कहा क़ी नया वक्फ कानून भारत के संविधान के खिलाफ है और कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करना संविधान में दिया हुआ अधिकार है.
इससे पहले उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसकी हम सख्त मजम्मत (निंदा) करते हैं. यह कहीं से इस्लाम में जायज नहीं है.उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला फरमाते हैं कि जिस किसी ने एक इंसान का कत्ल किया उसने पूरी इंसानियत का कत्ल किया और जिस किसी ने एक इंसान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई.उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ कानून के नाम पर पसमांदा मुसलमानों से हमदर्दी का दिखावा करती है. सरकार अगर पसमांदा मुसलमानों से इतनी ही हमदर्दी रखती है तो उसे हज के लिए सब्सिडी देना चाहिए।