पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला :  लोगों में आक्रोश, दीपोल जामा मस्जिद में काली पट्टी बांधकर व्यक्त किया शोक

अररिया, रंजीत ठाकुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है। इसी क्रम में फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा थाना क्षेत्र के दीपोल स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद स्थानीय लोगों ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध जताया और हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सिराजुल हक ने कहा, “इस्लाम कभी भी निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे हमले इंसानियत के खिलाफ है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दी जाए।”

Advertisements
ad5

वहीं बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने कहा, “इस तरह की घटनाएं देश की एकता और भाईचारे को कमजोर करने की साजिश है, लेकिन हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।” स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने भी एक सुर में इस आतंकी हमले की निंदा की और शांति व सौहार्द बनाए रखने का अपील किया। इस मौके पर

Advertisements
ad3

मो० जाबुल, मो० कसासुल, मो० ईसामहमद, मो० गफ्फार, मो० साकीब, हाफीज़ी ऐनुल, मो० नौशाद, मो० खलील, मो० तजमुल, मो० नजाम, मो० हज़रत, मो० मनौवर’ मो० मुबारक, मो० मुराद, मो० रियाज़, अलाउद्दीन, मो० मुस्ताक, मो० कलीम, मो० महेउदीन मो० रहीम, मो० जाहगीर, मो० कमरूद्दीन, मो० साबीर, मो० आकुब, मो० इसराइल, मो० फिरोज, मो० इलियास, मो० मोहिज, मो० साजीद, मो० बिकरूदीन,आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Related posts

जिलाधिकारी पटना द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई

अररिया एसपी ने दीपू हत्या कांड मामले का किया गहन जांच, मृतक के परिजनों से की पूछताछ

कर्मचारी महासंघ ने पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए सभी नागरिकों को केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया